छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में सेक्स रैकेट पर दबिश देने गई पुलिस को देख इमारत से कूदी महिला, इलाज के दौरान मौत - Lakhan Patel

रायपुर में सेक्स रैकेट (sex racket in raipur) की सूचना मिलने पर पुलिस दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस को देखकर एक महिला ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा ली थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है.

woman-dies-after-jumping-from-building-in-raipur-during-raid-on-sex-racket
महिला की मौत

By

Published : Jul 13, 2021, 5:39 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट (sex racket in raipur) का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर महिलाओं और पुरुष, समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान कोतवाली थाना (Kotwali police station) क्षेत्र के टैगोर नगर (Tagore Nagar) स्थित एक अपार्टमेंट में पुलिस ने दबिश दी. पुलिस की टीम को आता देखकर सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला इमारत की दूसरी मंजिल से कूद गई. इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में महिला को उपचार के लिए मेकाहारा रेफर किया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

लखन पटले

अलग- अलग थाना क्षेत्र में चल रहा था सेक्स रैकेट

एडिशनल एसपी लखन पटले (Additional SP Lakhan Patel) ने बताया कि कोतवाली और गंज थाना क्षेत्र में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी. सोमवार को गंज थाना क्षेत्र के एक होटल और कोतवाली थाना क्षेत्र के टैगोर नगर स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमार कार्रवाई की गई. जिस महिला ने दूसरे माले से छलांग लगाई थी वह रायपुर की रहने वाली है. पोस्टमार्टम कर उसके शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो जगहों पर छापामार कार्रवाई में 14 गिरफ्तार

होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

राजधानी पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने गंज और कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला और पुरुष समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 3 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं. इसमें गंज थाना क्षेत्र में 4 महिलाएं और एक होटल संचालक ईश्वर चौधरी को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. जबकि कोतवाली थाना अंतर्गत टैगोर नगर स्थित महावीर प्लाजा अपार्टमेंट से 7 महिलाएं और 2 पुरुष को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि इसमें ज्यादातर महिलाएं वेस्ट बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details