रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट (sex racket in raipur) का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर महिलाओं और पुरुष, समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान कोतवाली थाना (Kotwali police station) क्षेत्र के टैगोर नगर (Tagore Nagar) स्थित एक अपार्टमेंट में पुलिस ने दबिश दी. पुलिस की टीम को आता देखकर सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला इमारत की दूसरी मंजिल से कूद गई. इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में महिला को उपचार के लिए मेकाहारा रेफर किया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
अलग- अलग थाना क्षेत्र में चल रहा था सेक्स रैकेट
एडिशनल एसपी लखन पटले (Additional SP Lakhan Patel) ने बताया कि कोतवाली और गंज थाना क्षेत्र में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी. सोमवार को गंज थाना क्षेत्र के एक होटल और कोतवाली थाना क्षेत्र के टैगोर नगर स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमार कार्रवाई की गई. जिस महिला ने दूसरे माले से छलांग लगाई थी वह रायपुर की रहने वाली है. पोस्टमार्टम कर उसके शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.