रायपुर :साल 2022 का फादर्स डे 19 जून को है .यह दिन एक पिता के लिए बहुत खास है. क्योंकि जीवन के हर रिश्ते से अहम होता है मां - बाप का रिश्ता. एक पिता भले ही अपने प्रेम को शब्दों में जाहिर न कर सके. लेकिन अपने परिवार के लिए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता (gift to father on fathers day)है. अपने से ऊपर अपने परिवार की प्राथमिकताएं रखकर उनकी हर मांग को पूरा करने का प्रयास करता है. पिता के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करने के लिए जून के तीसरे रविवार को हर साल फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है.
फादर्स डे पर क्या दें तोहफा :फादर्स डे के इस खास अवसर पर अपने पिता को स्पेशल गिफ्टस देकर उन्हें खास महसूस करा सकते ( Fathers Day special gift) हैं. कुछ ऐसा जो पिता के दिल को छू जाए. आइए जानें फादर्स डे के मौके पर पिता को आप क्या दे सकते हैं जो खास हो.
घड़ी : आप अपने पिता को फादर्स डे पर एक अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं स्मार्टवॉच एक बेहतर विकल्प है.
शेविंग किट : शेविंग किट जिसमे शेविंग से सम्बंधित सभी आवश्यक चीजें हों.
कपड़े: आप अपने पिता को इस दिन उनकी फेवरेट शर्ट या पैंट गिफ्ट कर सकते हैं. यदि वो कुर्ता पायजामा पसंद करते हैं तो ये भी एक अच्छा विकल्प है.