रायपुर : मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से सभी संकटों के मुक्ति मिलती (Tuesday is dedicated to Hanuman ji) है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए.
मंगलवार को कुछ चीजें लाती हैं घर में दरिद्रता : ज्योतिषशास्त्र में मंगलवार के दिन कुछ चीजों को खरीदना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि मंगलवार के दिन इन चीजों को खरीदने से धन हानि होती है और घर में दरिद्रता आती है. आज हम आपको बताएंगे कि मंगलवार के दिन कौन सी चीज है नहीं खरीदनी चाहिए.
काले रंग के कपड़े :ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं खरीदने चाहिए और ना ही पहनने चाहिए. मंगलवार के दिन लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनने से मंगल दोष कम होता है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है. इसके साथ ही मंगलवार के दिन लोहा खरीदना भी अशुभ माना जाता (Do not buy black clothes and glasses on Tuesday ) है.
कांच का सामान :मंगलवार के दिन कांच के बर्तन या सामान खरीदने से बचना चाहिए. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगलवार को कांच का कोई भी सामान खरीदने से धन की हानि होती है. इस दिन किसी को कांच का कोई सामान गिफ्ट भी नहीं देना चाहिए, इससे व्यर्थ में धन खर्च होने लगता है.