रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए सरगुजा रवाना हुए. इसके पहले उन्होंने रायपुर हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर अपने विचार साझा किए. हरियाणा राज्यसभा चुनाव (Haryana Rajya Sabha Elections) में कांग्रेस को मिली हार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' निश्चित रूप से हम लोग जीत की उम्मीद कर रहे थे. जितने विधायक यहां आए थे सब ने वोट डाला. दुर्भाग्य से हो नहीं पाया. हम उम्मीद कर रहे थे कि हमको पूरे वोट मिलेंगे. लेकिन पूरे वोट नहीं मिल पाए.
क्या रहा हरियाणा का रिजल्ट : बता दें के हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक बनाया गया था. बावजूद इसके हरियाणा राज्यसभा में कांग्रेस अपने उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सकी. हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों पर चुनाव थे. कयास लगाए जा रहे थे कि एक सीट पर बीजेपी तो दूसरी पर कांग्रेस की जीत पक्की है.