रायपुर:ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 3 सितंबर को प्रस्तावित भुवनेश्वर, अहमदाबाद, पुरी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को स्थगित किया है. रेलवे ने कुछ कारणों की वजह से भुवनेश्वर-अहमदाबाद-पुरी स्पेशल का परिचालन आगामी आदेश तक बंद कर दिया है.
पढ़ें- भारतीय रेलवे ने दी विशेष छूट: अब कम से कम समय में होगी सामान की डिलीवरी
रेलवे ने यात्रियों के अधिक दबाव को देखते हुए इस रूट पर भुवनेश्वर-अहमदाबाद-पुरी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का प्रपोजल तैयार किया था. एक्सप्रेस गाड़ी भुवनेश्वर से 3,10 ,17,24 और अहमदाबाद से 5,12,19,26 सितंबर को चलाई जानी थी.
इन स्टेशनों से गुजरती ट्रेन
भुवनेश्वर अहमदाबाद स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन अपने गंतव्य के दौरान करीब 20 स्टेशनों से गुजरती है. इनमें कटक, धेनकानाल, तलचेर रोड, अंगुल, संबलपुर, बारगढ़ रोड, बलांगीर, टिटलागढ़, काटा भांजी, खरियार रोड, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, जलगांव, सूरत, वडोदरा शामिल है.
वेटिंग लिस्ट लंबी
1 जून से केंद्र सरकार की ओर से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रायपुर से होते हुए 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गुजर रही है. इसके साथ ही रायपुर रेल मंडल की तरफ से राजधानी एक्सप्रेस का भी संचालन भी किया जा रहा है. यह ट्रेन बिलासपुर से नई दिल्ली के बीच चलाई जा रही है. ट्रेन में अब लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए सफर करने के लिए बड़ी संख्या में रेल यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया है. 3 सितंबर की स्थिति में 100 से ज्यादा यात्री वेटिंग सूची में है.
संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लॉन्च
छत्तीसगढ़ में IRCTC और SBI ने मिलकर संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. ये क्रेडिट कार्ड नियर फील्ड कम्यूनिकेशन तकनीक से लैस है. इसमें कार्ड को स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग करने पर कार्डधारकों को कुछ छूट भी दी जाएगी.