रायपुर: बारिश का मौसम शुरू हुए लगभग 2 महीने बीतने को है लेकिन इस साल राजधानी में झमाझम और भारी बारिश देखने को नहीं मिली है. बीते 1 महीने से उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. सप्ताह में एक बार कुछ घंटे के लिए बारिश जरूर होती है जिसके बाद फिर से उमस और चिपचिपाहट वाली गर्मी महसूस होने लगती है. राजधानी में शनिवार से सोमवार तक शाम के समय कुछ घंटे बारिश हुई है और अगले दिन सुबह फिर से तेज धूप निकलने के कारण उमस और गर्मी महसूस होने लगी है. प्रदेश के कई जगहों पर अच्छी और झमाझम बारिश हो रही है. अच्छी बारिश बीजापुर, बस्तर, बालोद, दंतेवाड़ा, धमतरी और कबीरधाम में हुई है. कम बारिश बलरामपुर, बेमेतरा, जशपुर, कोरबा, कोरिया, रायपुर और सूरजपुर में हुई है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया "मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर, पेंड्रा रोड में निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जो प्रबल होकर और अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है. जो पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडिशा और छत्तीसगढ़ तक जा सकता है. इसके प्रभाव से मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. भारी वर्षा का क्षेत्र दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में रहेगा."