रायपुर: राजधानी में पिछले तीन चार दिनों से तेज धूप निकलने की वजह से फिर एक बार उमस भरी गर्मी महसूस होने लगी है. हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी की वजह से उमस बढ़ गई है. जून महीने से मानसून शुरू होने के बाद से अब तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. कुछ जिलों में औसत से कम और सामान्य बारिश दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश में अब तक औसत से 15 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है. शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया "मानसून द्रोणिका दक्षिण पूर्व पाकिस्तान के ऊपर स्थित है. निम्न दाब के केंद्र सीकर, सुल्तानपुर, देहरी, पुरुलिया, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. जो 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश और कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है."
तेज धूप की वजह से उमस भरी गर्मी होने लगी महसूस - Chhattisgarh Meteorologist
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की और मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है.
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक पर्व तीजा पोरा की बधाई दी
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:प्रदेश के शहरों का तापमान शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, माना में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से 24 अगस्त तक जिलों में बारिश के आंकड़े:छत्तीसगढ़ में 1 जून से 19 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 946.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 2053.5 मिलीमीटर हुई है. सरगुजा में सबसे कम 444.2 मिमी औसत बारिश हुई. बालोद जिले में 1053.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. बलरामपुर जिले में 599.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. सूरजपुर जिले में 701.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जशपुर जिले में 614.4 बारिश हुई है. रायपुर में अब तक 693.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. Chhattisgarh rain update