रायपुर:राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में मौसम साफ है. लेकिन हल्के बादल छाए हुए है. सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 23 फरवरी से एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदल सकता है. रविवार को राजधानी में हल्की धूप निकली हुई थी और मौसम भी शुष्क बना हुआ था. लेकिन राजधानी में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एसपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि 'एक द्रोणिका पूर्वी बिहार से झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्वी विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके कारण तेज हवाएं चल रही है. इसलिए सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. 23 फरवरी से फिर एक बार मौसम बदल सकता है.