छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Weather of Chhattisgarh: बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना - छत्तीसगढ़ के संभागों का मौसम

Weather of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर फरवरी के पहले सप्ताह में बदली बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं.

Weather of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का मौसम आज

By

Published : Feb 4, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 4:37 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के लिए 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert of hailstorm in Chhattisgarh) भी जारी किया है. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 11.2 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरब सागर से नमी युक्त पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त दक्षिणी हवा का संगम पूर्वी मध्यप्रदेश में बनने की संभावना है. इसकी वजह से शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या फिर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 5 फरवरी से न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.

राहुल गांधी ने ली बस्तर कॉफी की चुस्की, कहा विदेशों में भी जाए बस्तर काफी का स्वाद

छत्तीसगढ़ के संभागों का मौसम (Weather of Divisions of Chhattisgarh)

सरगुजा संभाग के कोरिया,जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर और अंबिकापुर में पिछले दिनों की तुलना में ठंड में कमी महसूस की जा रही है. बस्तर संभाग के बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव के साथ ही बस्तर में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा, रायगढ़ कोरबा, मुंगेली और बिलासपुर में भी सर्द मौसम और ठंड से लोगों को राहत मिली है. दुर्ग संभाग के कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग में भी पिछले दो-तीन दिनों से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड में कमी आई है. रायपुर संभाग के धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार और राजधानी रायपुर में भी पिछले दो-तीन दिनों से दिन में गर्मी का एहसास होने लगा है.

Last Updated : Feb 4, 2022, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details