रायपुर: राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में धीरे-धीरे ठंड की विदाई होते जा रही है. गर्मी का एहसास होने लगा है. रायपुर में सुबह के समय हल्की और गुलाबी ठंड के बाद धूप तेज होते जा रही है. गर्मी भी महसूस होने लगी है. मार्च के पहले सप्ताह से अच्छी गर्मी देखने को मिल सकती है. शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना (Weather likely to remain dry in Chhattisgarh ) है. प्रदेश के मध्य और उत्तरी भाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि 'एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका पूर्वी मध्य प्रदेश से नागालैंड, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल, असम होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के मध्य और उत्तरी भाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है'.