रायपुर: रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में बदली बारिश का दौर खत्म होने के बाद अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आने वाले समय में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी. मार्च महीने के शुरू होते ही गर्मी का असर भी दिखने लगा है. दोपहर में तेज गर्मी पड़ने के कारण पसीना भी आने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 मार्च के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि 'प्रदेश में पूर्व से हवा आने के कारण शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन 14 मार्च के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के आसार है.