रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में मार्च महीने के शुरुआत से ही गर्मी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है. अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आने वाले समय में गर्मी और भी बढ़ेगी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा. बुधवार को राजधानी में दोपहर से शाम तक गर्मी महसूस की गई. पूर्व से हवा आने की वजह से प्रदेश का मौसम आज शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में पूर्व से हवा आने के कारण मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मार्च के महीने में मामूली पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण बदली बारिश का असर ज्यादा देखने को नहीं मिला है. इसके पहले जनवरी और फरवरी में लगभग 15 पश्चिमी विक्षोभ बने थे. जिसके कारण कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिली थी'.