रायपुर: फरवरी महीने में अमृत मिशन योजना के काम के कारण फिल्टर प्लांट 2 दिनों तक बंद रहे, वहीं अब सीएसईबी के लाइन संधारण काम के कारण आज शाम पूरे शहर में पानी सप्लाई नहीं होगी.
पूरे प्लांट को किया जाएगा बंद
वैसे संधारण के काम के लिए प्लांट के किसी एक एमएलडी प्लांट को ही बंद करने की नौबत आती थी और शहर की आधी आबादी को पानी मिलता था, लेकिन इस बार शटडाउन में पूरे प्लांट को बंद कर दिया जाएगा.
34 पानी टंकियों से जलापूर्ति रहेगी प्रभावित शहर की 34 टंकियों से बुधवार को पानी की आपूर्ति नहीं होगीपूरा प्लान शटडाउन होने की वजह से शहर की 34 पानी टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. नगर निगम के जल कार्य विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि गर्मी और बारिश के समय आंधी से विद्युत आपूर्ति ठप होने की स्थिति को टालने के लिए यह संधारण कार्य कराया जा रहा है, जिसके चलते जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
-रायपुर: MIC की बैठक में 34 प्रस्ताव पास
गर्मी के पहले करा लिया जाएगा काम
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 33 केवी लाइन के रावण भाटा उपकेंद्र के फीडर में गर्मी के पहले काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके चलते 80 एमएलडी और 150 एमएलडी प्लांट बंद रहेंगे. आज सुबह नियमित पानी की सप्लाई होने के बाद फिल्टर प्लांट में बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाएगी. इस कारण जलभराव नहीं हो पाएगा. आज यानी 10 मार्च की शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. 11 मार्च की सुबह नियमित रूप से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी.