रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोजगार का सुनहरा अवसर मिल रहा है. रायपुर जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर की तरफ से संकल्प परियोजना के अंतर्गत, लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में आज सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है. इस प्लेंसमेंट कैंप में प्राइवेट कंपनी की तरफ से मितान फील्ड एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. आवेदक की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन उत्तीर्ण रखी गई है. इसके साथ ही 2 व्हीलर चलाने का परमानेंट लाईसेंस और आरसी बुक होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए. ऐसे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल और सत्यापित कॉपी के साथ इंटरव्यू के लिए पहुंच सकते हैं.
लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप:मितान फील्ड एक्जीक्यूटिव पद पर चयनित होने वाले युवाओं को 12 हजार रुपये की सैलरी के साथ भत्ते भी दिए जाएंगे. वर्क एरिया रायपुर होगा. जिन युवाओं को मोबाइल और टैबलेट चलाने में महारथ होगी. उन्हें प्राथमिक्ता दी जाएगी.