रायपुर: लॉकडाउन के शुरूआती समय से वक्ता मंच जरूरतमंदों और गरीबों तक राशन और मास्क जैसे जरूरी सामग्रियों का वितरण करता आ रहा है. 41वें दिन भी वक्ता मंच ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंदों को राहत सामग्री के साथ मास्क भी वितरित किया.
वक्ता मंच ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए लगातार 41वें दिन वार्ड क्रमांक 54 सुधीर मुखर्जी वार्ड में मास्क का वितरण किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर भी मौजूद रहीं. इसके बाद वार्ड क्रमांक 60 चंद्रशेखर आजाद वार्ड में मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें वार्ड पार्षद सावित्री जयमोहन साहू भी शामिल हुईं.
वक्ता मंच ने दो वार्डों में बांटे मास्क
दोनों वार्डों में 1 हजार से अधिक मास्क बांटे गए. वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने बताया कि 'कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिए मास्क बेहद जरूरी है, लेकिन गरीब लोगों के लिए इसे खरीदना संभव नहीं हो पाता है. वहीं मेडिकल स्टोर्स या बाजार में उपलब्ध मास्क महंगे होते हैं, जिसे देखते हुए वक्ता मंच ने हाथ से बने सूती कपड़ों के मास्क लोगों के बीच बांटे'.