छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक 65.68 प्रतिशत मतदान

By

Published : Apr 12, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:06 AM IST

Khairagarh assembly by election
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान

15:26 April 12

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक 65.68 प्रतिशत मतदान

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव दोपहर 3बजे तक 65.68 फीसद मतदान हुआ है.

14:34 April 12

दोपहर 1 बजे तक 52.74 प्रतिशत मतदान

दोपहर 1 बजे तक 52.74 प्रतिशत मतदान

11:30 April 12

सुबह 11 बजे तक 34.56 प्रतिशत मतदान

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 34.56 प्रतिशत मतदान

10:21 April 12

भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल बैठे मतदान केंद्र के बाहर

भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल बैठे मतदान केंद्र के बाहर

भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल छुईखदान के शासकीय कन्या शाला स्कूल में बने मतदान केंद्र के बाहर बैठ गए हैं. उन्होंने पुलिसकर्मी पर उन्हें मतदान केंद्र के बाहर रोकने का आरोप लगाया.

09:55 April 12

खैरागढ विधानसभा उपचुनाव: सुबह 9 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान

खैरागढ विधानसभा उपचुनाव..सुबह 9 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान..

08:42 April 12

भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने घिरघोली में डाला वोट

कोमल जंघेल ने वोट डाला

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव:भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने घिरघोली मतदान केंद्र में किया मतदान.

08:06 April 12

देवारीभाट मतदान केंद्र में यशोदा वर्मा ने किया मतदान

देवारीभाट मतदान केंद्र में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने किया मतदान

07:53 April 12

कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा पहुंची मतदान केंद्र

कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा पहुंची मतदान केंद्र

कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा पहुंची मतदान केंद्र. देवारीभाट मतदान केंद्र में कुछ ही देर में करेगी मतदान

07:10 April 12

देवारीभाट में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा, घिरघोली में कोमल जंघेल करेंगे मतदान

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: ग्राम देवारीभाट में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा मतदान करेगी. भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ग्राम घिरघोली में मतदान करेंगे.

06:39 April 12

Khairagarh assembly by election

रायपुर:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. शाम 5 बजे तक खैरागढ़ के 291 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 34 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 18 मतदान केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है. इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स के 22 कंपनी के 2500 जवान तैनात किए गए हैं. संवेदनशील केंद्रों में CCTV भी लगाए गए हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 211540 है. जिसमे से पुरुष मतदाता 106290 और महिला मतदाता 105250 हैं.

Khairagarh assembly by election: 7 बजे से 291 मतदान केंद्रों में शुरू होगी वोटिंग

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details