रायपुर :धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोतरी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग उठी है.छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की वृद्धि करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)और उनके मंत्रिमंडल के प्रति आभार व्यक्त किया. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा " भाजपा की केंद्र सरकार किसानों के हित में काम कर रही है.अब छत्तीसगढ़ सहित देश के किसानों को सामान्य धान का प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य 100 रुपये बढ़ाकर प्रधानमंत्री ने 2040 कर दिया है. इस फैसले का सर्वाधिक फायदा हमारे किसान भाइयों को मिलेगा.''
''मोदी सरकार किसान हितैषी '':प्रदेश भाजपा अध्यक्ष साय ने कहा " भाजपा की मोदी सरकार देश के किसानों की समृद्धि के लिए अभूतपूर्व कदम उठा रही है. देश के किसानों को सम्मान मिल रहा है. जबकि तथाकथित न्याय का नगाड़ा बजाने वाली कांग्रेस और उसकी राज्य सरकार किसानों को तीन साल से ठग रही (Vishnudev Sai targets Congress government)है. किसानों को हर साल बढ़ रहे समर्थन मूल्य (support price of paddy in chhattisgarh) को जोड़कर प्रति क्विंटल 2500 से अतिरिक्त राशि देने की मांग भाजपा लगातार करती रही है.''