चंडीगढ़/मुंबई: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं. इस वक्त भले ही वो मैदान से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो जमकर वायरल हो रहे हैं. विराट कोहली की एक तस्वीर ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही है. विराट तस्वीर में बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं. तस्वीर पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, कोई उन्हें प्रोफेसर कह रहा है तो कोई उन्हें हीरो बता रहा है.
विराट कोहली की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि विराट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी कोई भी तस्वीर नजर नहीं आ रही है. फिर भी विराट के फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली अपने लुक को लेकर नए-नए प्रयोग करते रहते हैं.