रायपुर: किसान आत्महत्या मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा है कि किसान आत्महत्या पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनीति कर रहे हैं. तिवारी ने कहा कि जब उनके गृह जिले कबीरधाम में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे थे तब वे खामोश क्यो थे. कवर्धा जिले के किसान ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण कर्ज से परेशान में बताया था और लिखा था कि “बने करे रमन“ इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह क्या कहेंगे क्या अपनी सरकार के किसान विरोधी कार्यों पर जवाब देंगे. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि रमन राज के आखरी 3 साल में 800 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की थी. भाजपा ने वादा किया था कि 2100 धान समर्थन मूल्य और 300 रुपए बोनस हर साल दिया जाएगा पर चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किसानों को धोखा दिया और अब किसान मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.
क्या पूर्व सीएम रमन प्रदेश की जनता से मांगेंगे माफी
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने प्रदेश भाजपा से पूछा है कि पूर्ववर्ती रमन सरकार के कार्यकाल में 800 से ज्यादा किसानों ने तंगहाली और कर्ज के कारण आत्महत्या की थी. क्या भारतीय जनता पार्टी पर पश्चाताप करेगी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन प्रदेश की जनता से माफी मांगेंगे.