रायपुर : खमतराई इलाके में भनपुरी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमे दो लोगों को गंभीर चोट आई है. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमे दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो रही है. बताया जा रहा है कि सामान खरीदने के बाद दुकानदार और ग्राहक के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद दुकानदार का पक्ष लेने के लिए दो युवक आ गए. इन दोनों युवकों ने ग्राहकों से पैसा देने को कहा. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. साथ ही साथ दोनों युवकों पर हमला कर दिया.
कैसे हुई दो पक्षों में मारपीट : खमतराई थाना अंतर्गत रविवार की देर रात भनपुरी चौक के पास फल दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद डब्ल्यू आर एस कॉलोनी और बीरगांव के युवक दुकानदार का पक्ष लेने लगे. लेकिन दुकानदार का पक्ष लेना ग्राहकों को पसंद नहीं आया. लिहाजा दूसरे पक्ष के युवकों ने दोनों युवकों पर डंडों से हमला कर दिया. जिसमे वे बुरी तरह से घायल हो गए. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. खमतराई पुलिस ने इस मामले में मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
कैसे शुरु हुआ था विवाद : खमतराई थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने बताया कि ''रविवार की देर रात भनपुरी चौक स्थित फल ठेला की दुकान में ग्राहक और दुकानदार के बीच पैसे की बात को लेकर कहासुनी हुई. दुकानदार अपने पैसों की मांग कर रहा था और युवकों ने बिना पैसे दिए ही फल लेकर जाने की बात कही.दुकानदार और ग्राहक के इस लड़ाई में दो स्थानीय युवकों ने एंट्री ली. जिसके बाद युवकों को फल का पैसा नहीं देने वाले ग्राहकों ने पीट दिया.''
कौन हैं घायल युवक : खमतराई पुलिस ने बताया कि मारपीट में घायल युवक अनिल नाग डब्ल्यूआरएस कॉलोनी का रहने वाला है. दूसरा युवक बिट्टू दुबे कैलाश नगर बिरगांव का रहने वाला है. घायलों का उपचार कराया गया है. बदमाशों के खिलाफ खमतराई थाना में मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी सहित धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
रायपुर के खमतराई में दो पक्षों में मारपीट, घटना का वीडियो वायरल, चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - खमतराई मारपीट मामले में चार के खिलाफ केस
रायपुर के खमतराई में मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग दो लोगों को पीटते दिख रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
रायपुर के खमतराई में दो पक्षों में मारपीट
चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज खमतराई पुलिस का कहना है रविवार को मारपीट और गाली गलौज की घटना करने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने बताया कि तीन से चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सभी बदमाश बिरगांव के रहने वाले हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
Last Updated : May 16, 2022, 5:59 PM IST