रायपुर : उदयपुर चिंतन शिविर के बाद छत्तीसगढ़ में एक और दो जून को नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया (Congress two day Naval resolution camp in Raipur) है. जिसकी शुरुआत आज हुई. नव संकल्प शिविर में प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का एवं प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष शामिल हुए. यह संकल्प शिविर रायपुर के कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में चल रहा है.
क्यों हो रहा है नवसंकल्प शिविर :नवसंकल्प शिविर के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने चिंतन शिविर को लेकर कहा कि '' उदयपुर में जो तीन दिवसीय चिंतन शिविर हुआ था वहां जो प्रस्ताव पारित किए गए, फैसले लिए गए उसके अनुसार हमें आगे काम करना है. चाहे फिर वह राजनीतिक,कृषि, अर्थव्यवस्था, या सामाजिक न्याय का प्रस्ताव है. जो सारे प्रस्ताव आए हुए हैं, उसकी कॉपी का वितरण भी किया गया. वहां जो निर्देश दिए गए हैं और फैसले लिए गए हैं उसका पालन हम लोगों को प्रत्येक प्रदेश में करना है. आज देश के सभी राज्यों में दो दिवसीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें आने वाले समय में उदयपुर में लिए गए संकल्प का क्रियान्वयन कैसे करना है. इस पर चिंतन किया जाएगा.
टीएस सिंहदेव भी हुए शामिल : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) चिंतन शिविर में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं ऐसा महसूस हो रहा है कि कांग्रेस और कांग्रेसजन आम लोगों से कुछ दूर हो गए हैं. राहुल गांधी का आज जो वीडियो चिंतन शिविर में दिखाया गया है, उसमें राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेसजन आम जनों से दूर होते जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी लोगों से बनी पार्टी है और जो उसका मूल डीएनए है यदि कहीं यह महसूस किया जा रहा है कि हमको लोगों के बीच में जाना है , उनसे संपर्क बनाकर उनकी बातों को आगे ले जाना है.