रायपुर:छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम में थोड़ी कमी आई है. टमाटर 40 रुपये किलो तो प्याज 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. प्याज के दाम अचानक बढ़ जाने की वजह से एक बार फिर रसोई का स्वाद फीका होने लगा है. लोग खाना बनाने में प्याज का सीमित उपयोग करने लगे हैं. प्याज की कीमतों के कम होने का इंतजार कर रहे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. रायपुर के सबसे बड़े सब्जी मंडी में फल और सब्जियों के दाम की बात करें, तो रेट लिस्ट इस प्रकार है.
सब्जियों के नाम | दाम (प्रति किलो) |
प्याज | 60 रुपये |
आलू | 40 रुपये |
टमाटर | 40 रुपये |
बैंगन | 40 रुपये |
करेला | 60 रुपये |
पत्ता गोभी | 60 रुपये |
लौकी | 20 रुपये |
कद्दू | 30 रुपये |
कुंदरू | 60 रुपये |
शिमला मिर्च | 60 रुपये |
बरबटी | 80 रुपये |
भिंडी | 60 रुपये |
सेमी बींस | 60 रुपये |