छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

प्याज के बढ़ते दाम ने निकाले लोगों की आंखों से आंसू, फीका हुआ रसोई का स्वाद

राजधानी रायपुर में 22 अक्टूबर को फल और सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

onion
प्याज

By

Published : Oct 22, 2020, 11:53 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है. सभी सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. टमाटर 40 रुपये किलो तो प्याज 70 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. प्याज के दाम अचानक बढ़ जाने की वजह से एक बार फिर रसोई का स्वाद फीका होने लगा है. लोग खाना बनाने में प्याज का सीमित उपयोग करने लगे हैं. बारिश के कारण महाराष्ट्र से प्याज का स्टॉक नहीं आ रहा है. रखे हुए प्याज खराब होने लगे हैं. जिसकी वजह से रायपुर के सब्जी बाजारों में भी प्याज महंगे दामों पर बिक रहा है. रायपुर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी शास्त्री बाजार में प्याज की कीमत बढ़ी हुई है. पहले 20 से 30 रुपए प्रति किलो बिकने वाला प्याज आज 70 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

प्याज के बढ़े दाम

रायपुर में सब्जियों के दाम-

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
प्याज 70 रुपये
आलू 40 रुपये
टमाटर 40 रुपये
बैंगन 40 रुपये
करेला 60 रुपये
पत्ता गोभी 40 रुपये
लौकी 20 रुपये
कद्दू 30 रुपये
कुंदरू 60 रुपये
शिमला मिर्च 60 रुपये
बरबटी 80 रुपये
भिंडी 60 रुपये
सेमी बींस 60 रुपये

पढ़ें- 22 अक्टूबर: छत्तीसगढ़ में स्थिर हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
अदरक 60 रुपये
हरी मिर्च 80 रुपये
पत्तेदार सब्जियां 40 रुपये
धनिया पत्ती 200 रुपये
गांठ गोभी 60 रुपये
फूल गोभी 80 रुपये
खीरा ककड़ी 30 रुपये
अरबी कोचई 60 रुपये
मुनगा 60 रुपये
लहसुन 160 रुपये
तरोई 60 रुपये
परवल 80 रुपये
नीबू 10 (4नग)

फलों के दाम-

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
पाइनएप्पल 60 रुपये (1 पीस)
सेब 100 रुपये
अनार 70 रुपये
केला (पक्का) 50 रुपये दर्जन
केला (कच्चा) 30 रुपये दर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details