रायपुर: भारतीय परंपरा में वसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. इस ऋतु में वृक्षों में नई कोपलें फूटती हैं और आम के वृक्ष बौर से खिल उठते हैं. हर ओर आंखों को सुकून देने वाली हरियाली दिखाई देती है. जैसे प्रकृति ने अपना श्रृंगार कर लिया हो. प्रेमी युगलों को भी यह मौसम खूब भाता है. पाश्चात्य संस्कृति मिलने की इसी ऋतु को वेलेंटाइन्स वीक के रूप में मनाती है. आज रोज डे के साथ वैलेंटाइंस वीक की शुरुआत (Valentine week started with Rose Day )हो चुकी है.
वेलेंटाइन्स वीक के सातों दिनों की कुछ न कुछ विशेषता है. पहले दिन को 'रोज डे' (Rose Day 2022 ) कहते हैं. इसके बाद आता है 'प्रपोज डे'. तीसरे दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को चॉकलेट देकर 'चॉकलेट डे' मनाते हैं. सप्ताह के चौथा दिन को 'टेडी डे' कहते हैं. इस दिन युवक अपनी प्रेमिका को उपहार स्वरूप टेडी देते हैं. पांचवें दिन प्रेमी युगल 'प्रॉमिस डे' मनाते हैं और इस दिन एक-दूसरे का विश्वास जीतते हैं. दोनों हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं. छठे दिन को hug day या आलिंगन दिवस कहते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं. इसके बाद आता है 'किस डे'.