छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raipur Crime News: इश्क लड़ा कर धोखा देना पड़ सकता है भारी, पढ़ लें ये खबर - रायपुर क्राइम न्यूज

Urla police arrested accused: दो साल तक पहले प्रेमिका को चांद-तारों के ख्वाब दिखाएं. उसके बाद जब प्रेमिका उस ख्वाब को सच करने की बात कहने लगी तो प्रेमी उसे सपने से बाहर निकालने लगा. ये बात प्रेमिका को मंजूर नहीं हुई और पहुंच गई खाकी वर्दी वालों के पास.

Urla police arrested accused for cheated girlfriend
रायपुर में प्रेमिका को धोखा देने वाला प्रेमी गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2022, 8:01 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी के उरला थाना अंतर्गत प्रेमिका को धोखा देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक पर पुलिस ने गुरुवार को दुष्कर्म की धारा 376, 506 के तहत केस दर्ज किया था. पीड़िता की रिपोर्ट पर FIR दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर उरला पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. (Urla police arrested accused for cheated girlfriend )

प्रेमी ने 2 साल तक बनाया शारीरिक संबंध:उरला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि "उरला थाना अंतर्गत गुरुवार को थाने पहुंचकर 21 साल की लड़की ने अपने साथ हुई घटना पुलिस को बताई. लड़की ने बताया कि उसका प्रेमी लगातार 2 सालों तक उससे संबंध बनाता रहा. हमेशा कहता रहा कि वह उससे शादी करेगा. उसने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो प्रेमी मुकर गया" . पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. "

पत्नी के साथ की रूह कंपा देने वाली हरकत, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के घर वाले शादी की कर चुके थे तैयारी:पीड़िता ने बताया कि " लिकेश उर्फ राजू साहू हमेशा उरला में ही मिला करता था. दोनों साथ घूमा करते थे. उसने प्यार के झांसे में लेकर शारीरिक संबंध भी बनाए थे. घरवालों ने कुछ महीने पहले शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थी. यह बात जब मैंने लिकेश को बताई. तो लिकेश ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर हमारे बीच काफी विवाद भी हुआ था".

आरोपी प्रेमी ने दी थी जान से मारने की धमकी:पीड़िता ने अपने प्रेमी को जब बार-बार शादी करने की बात की तो प्रेमी ने युवती और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी। लिकेश ने अपनी प्रेमिका से कह दिया कि अगर बार-बार उससे शादी करने को कहा गया तो वह सबकी जान ले लेगा। इस मामले में अब लिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details