छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

स्कूल के भेजे गए बकरीद के मैसेज को लेकर हुआ जमकर हंगामा - Uproar over Bakri eid message

रायपुर के आदर्श स्कूल (Adarsh School Raipur) में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. स्कूल की तरफ से बकरीद को लेकर सभी बच्चों को मैसेज भेजा गया था जिसमें ड्रेस कोड की जानकारी थी, इसे लेकर बीजेपी पार्षद ने विरोध जताया है.

uproar-over-bakri-eid-message-sent-by-adarsh-school-raipur
आदर्श स्कूल में हंगामा

By

Published : Jul 20, 2021, 9:13 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 2:40 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आदर्श स्कूल (Adarsh School Raipur) कैंपस में मंगलवार की सुबह भाजपा पार्षद विश्वदिनी पांडेय (BJP councilor Vishwadini Pandey) विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. स्कूल ने वर्चुअल बकरीद सेलीब्रेशन को लेकर पैरेंट्स को मैसेज भेजा था. इस मैसेज को लेकर जमकर हंगामा खड़ा हो गया है. पार्षद ने मैसेज के संबंध में स्कूल प्रिंसिपल से फोन पर बहस भी की.

आदर्श स्कूल में हंगामा

भाजपा पार्षद विश्वदिनी पांडेय ने बताया कि सोमवार की शाम परिजनों को स्कूल की तरफ से मैसेज भेजा गया था. मैसेज में लिखा था कि बच्चे हरे कपड़े पहने, कोई राष्ट्रगान नहीं गाएगा. कुछ अभिभावकों ने इस बात की शिकायत भाजपा पार्षद विश्वदिनी से की. बकरीद तो कुर्बानी का त्योहार है. इसमें बच्चों को क्या सीख देंगे. भाजपा पार्षद ने इस बात को लेकर स्कूल प्रबंधन से बात की और कहा कि दीवाली-ईद तो फिर भी समझ में आता है, पर बकरीद हम मनाने नहीं देंगे. पार्षद ने स्कूल के कैंपस में ही जन-गण-मन गाया और बकरीद की इस वर्चुअल क्लास को रद्द करवाया.

स्कूल का भेजा गया मैसेज

Bakri Eid 2021: बकरा बाजार पर कोरोना का साया, कम ग्राहकी से टूटी खरीदी की उम्मीद

इस मामले में आदर्श स्कूल की प्रिंसिपल सविता चतुर्वेदी का कहना है कि हम पिछले 10 सालों से स्कूल में ओणम, दशहरा, ईद, जन्माष्टमी हर त्योहार मनाते हैं. सभी त्योहारों के पीछे की पारंपरिक कहानी और मान्यता को बताया जाता है, इसका मकसद सिर्फ इतना ही है कि बच्चों को हर धर्म-संस्कृति के बारे में पता चले. राष्ट्रगान न गाने के मुद्दे पर प्रिंसिपल ने कहा कि चूंकि हर क्लास और असेंबली अब ऑनलाइन हो रही है. बच्चे अपने घरों में कई बार बैठे-बैठे राष्ट्रगान गाने लगते हैं, उच्चारण गलत होते हैं, टाइमिंग गलत होती है, इसलिए हम वर्चुअल असेंबली में इसका ऑडियो प्ले करते हैं.

Last Updated : Jul 21, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details