रायपुर : राजधानी में सुबह एक युवती को कार से फेंककर युवक तेजी से फरार हो गया. कार से युवती को फेंकता देख प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को एंबुलेंस से इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया है. युवती की उम्र 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में रेप या अपहण की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
रायपुर में चलती कार से युवती को फेंककर अज्ञात कार सवार फरार, अपहरण और रेप की आशंका - Girl thrown from moving car
रायपुर में एक युवती को अज्ञात कार चालक बेहोशी की हालत में फेंककर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने डायल 112 को इस बात की सूचना दी. युवती को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण की आशंका जताई है.
![रायपुर में चलती कार से युवती को फेंककर अज्ञात कार सवार फरार, अपहरण और रेप की आशंका Unknown car rider absconding after throwing girl from moving car in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12608138-thumbnail-3x2-img.jpg)
कोरिया में नशीली दवाओं के साथ 3 युवक गिरफ्तार
उरला थाना प्रभारी ने बताया कि जिस जगह पर युवती को बेसुध हालात में छोड़ कर गया है, वह सुनसान इलाका है. उस इलाके में ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. लिहाजा अरोपी ने इस जगह को चुना होगा और युवती को छोड़ कर चला गया. प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया रेप या अपहरण की आशंका लग रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. युवती के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.