रायपुर:केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर 13 जून को रायपुर आ रहे हैं. कुलस्ते 13 जून को सुबह रायपुर एयरपोर्ट आकर सीधा दुर्ग के लिए रवाना होंगे. दुर्ग में केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना, एमडीएस, अमृत स्वनिधि हितग्राहियों के साथ चर्चा करेंगे. साथ ही गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित भी करेंगे. (Faggan Singh Kulaste visit to Chhattisgarh )
फग्गन सिंह कुलस्ते का छत्तीसगढ़ दौरा: केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 13 जून को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आ रहे हैं. रायपुर एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री सीधा भिलाई के लिए रवाना हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री 11:00 बजे दुर्ग पहुंचकर जिला पंचायत मीटिंग हॉल में जिला निगरानी समन्वय समिति की बैठक लेंगे. दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना, एसबीएम अमृत स्वनिधि हितग्राहियों के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 13 जून को रहेंगे छत्तीसगढ़ प्रवास पर - Chhattisgarh latest news
Faggan Singh Kulaste durg visit: केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे.
फग्गन सिंह कुलस्ते का छत्तीसगढ़ दौरा
ईडी में केस दर्ज कराओ, फिर भाजपा में इंट्री और ज्वॉइन करते ही केस खत्म: विवेक तन्खा
केंद्रीय मंत्री शाम 4:00 बजे नगर निगम रिसाली में पीएमएवाई एवं अमृत मिशन योजना का निरीक्षण करेंगे. कुलस्ते रात्रि विश्राम दुर्ग में करेंगे. अगले दिन 14 जून को वे सुबह 8:00 बजे दुर्ग से रायपुर आकर 9:00 बजे की फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे.