छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अमित शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, मीटिंग में हुआ मंथन - अमित शाह का जगदलपुर दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच गए हैं. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री ने सीएम बघेल और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

amit shah
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 5, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 1:18 PM IST

रायपुर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. गृह मंत्री शाह सुकमा-बीजापुर सीमा पर जा सकते हैं. यहां सुरक्षाकर्मियों और जवानों के बीच शनिवार को भीषण मुठभेड़ हुई थी. 22 जवानों की शहादत इस एनकाउंटर में हुई है और 31 घायल हैं. अमित शाह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. सीएम भूपेश बघेल ने भी शहीदों को नमन किया है. अब वे घायलों से मुलाकात करेंगे. शाह नक्सल प्रभावित राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. राज्य पुलिस को गृह मंत्रालय को घटना की रिपोर्ट सौंपेगी.

अमित शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
  • 10.30 बजे जगदलपुर पहुंचे.
  • पुलिस लाइन में जवानों को श्रद्धांजलि दी.
  • मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक की.
  • शाह 1 बजे बासागुड़ा सीआरपीएफ कैंप पहुंचेगे.
  • 2 बजे हेलीकॉप्टर से जगदलपुर रवाना, घायल जवानों से मुलाकात करेंगे.
  • रायपुर में भर्ती जवानों से भी मुलाकात करेंगे.
  • शाम को दिल्ली लौट जाएंगे.
    गृहमंत्री से चर्चा करते सीएम

बीजापुर के शहीद जवानों को आज जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी ई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों ने शहीदों को नमन किया. सीएम भूपेश बघेल सुबह 9:45 बजे जगदलपुर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में बीजापुर नक्सल हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीदों को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.

LIVE UPDATE: बीजापुर के शहीद जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

शनिवार को हुई मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6 , COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुआ है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.

छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, शाह ने बीच में रद्द किया असम दौरा

असम का दौरा छोड़कर पहुंचे थे दिल्ली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह असम का अपना दौरा बीच में ही समाप्त कर दिल्ली लौटे थे.

Last Updated : Apr 5, 2021, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details