रायपुर:छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद लगातार उनके चाहने वाले उनका हाल चाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं.वहीं सभी पार्टियों के नेताओं का लगातार परिवार के सदस्यों को फोन भी आ रहे हैं. सभी उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पीएल पुनिया ने भी रेणु जोगी को फोन कर अजित जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही उन्हें इस हालात में ढांढस भी बंधाया.
बता दें कि अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.डॉक्टर ने जोगी के लिए 48 से 72 घण्टों को अहम बताया है. इधर अजित जोगी के बेटे अमित जोगी ने बताया कि उन्हें 48 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. दवाइयां तो उन्हें दे दी गई हैं, लेकिन उन्हें इस समय दवा से ज्यादा दुआ की जरूरत है.