रायपुर :राजधानी में अपराधों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है. आए दिन लूटपाट और हत्या की शिकायतें दर्ज होती रहती है. उरला थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अछौली में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि संपत्ति विवाद की वजह से जेठ ने अपनी बहू और उसकी मां को फावड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी ने सरेंडर कर लिया है.
अछौली में सुबह तकरीबन 8.30 बजे इलाके में हड़कंप मच गया. एक घर से दो महिलाओं की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. महिला का नाम कमला टंडन और सुनीता टंडन बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी भगत टंडन ने बताया कि संपत्ति विवाद की वजह से उसने अपनी भाई की पत्नि और उसकी मां की हत्या कर दी है.