छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: आरंग के पारागांव में घुसे 2 हाथी, युवती को किया घायल

रायपुर के आरंग क्षेत्र में हाथियों ने प्रवेश किया है. महानदी के किनारे पारागांव में हाथियों ने एक दिव्यांग युवती को घायल कर दिया है. सहायक वन क्षेत्र अधिकारी लाोकनाथ ध्रुव ने बताया कि 'ग्रामीणों के शोर मचाने और पटाखे छोड़ने पर हाथी उत्तेजित हुए'.

elephants injured a young woman in the Arang area of ​​Raipur
हाथियों ने एक युवती को किया घायल

By

Published : Apr 26, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 1:07 PM IST

रायपुर: आरंग क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों ने प्रवेश किया है. महानदी के किनारे बसे पारागांव में बस्ती के अंदर घुसकर हाथी ने एक युवती को घायल कर दिया है. हाथियों के हिंसक होने पूरे क्षेत्र में लोग दहशत में है.

2 हाथियों ने एक युवती को किया घायल

सहायक वन क्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने बताया कि 'दो हाथी ग्राम गुदगुदा में डेरा जमाए हुए थे, आज सुबह दोनों हाथी महानदी के किनारे से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम पारागांव में पहुंच गए. राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके दोनों ग्राम निसदा की ओर विचरण करने चले गए'.

'ग्रामीणों के शोर मचाने पर उत्तेजित हुए हाथी'

उन्होंने बताया कि 'हाथियों के वापस पारागांव आने पर ग्रामीणों के शोर मचाने और फटाखे छोड़ने के कारण हाथी उत्तेजित हो उठे. फिर बस्ती के अंदर घुस गए. बस्ती में घुसने से वहां अफरा-तफरी मच गई जिससे एक दिव्यांग युवती को मामूली चोट आई है. अभी दोनों हाथी ग्राम राटाकाट में महानदी के किनारे हैं. वन विभाग और आरंग पुलिस की टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है'.

Last Updated : Apr 26, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details