रायपुर: आरंग क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों ने प्रवेश किया है. महानदी के किनारे बसे पारागांव में बस्ती के अंदर घुसकर हाथी ने एक युवती को घायल कर दिया है. हाथियों के हिंसक होने पूरे क्षेत्र में लोग दहशत में है.
सहायक वन क्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने बताया कि 'दो हाथी ग्राम गुदगुदा में डेरा जमाए हुए थे, आज सुबह दोनों हाथी महानदी के किनारे से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम पारागांव में पहुंच गए. राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके दोनों ग्राम निसदा की ओर विचरण करने चले गए'.