रायपुर: भारत में आज से कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. देश के सभी राज्यों में वैक्सीन पहुंचाई जा चुकी है. राजधानी रायपुर की अगर बात करें, तो यहां भी 6 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. राजधानी में सबसे पहले मेकाहारा के ऑपरेशन थिएटर में कार्यरत सफाईकर्मी तुलसा तांडी को टीका लगाया गया. इसके बाद मेकाहारा के अधीक्षक ने कोरोना का टीका लगवाया. तुलसा तांडी ने वैक्सीनेशन सेंटर से ETV भारत की टीम से खास बातचीत की.
पढ़ें- सरगुजा में कोरोना वैक्सीन के पहले हकदारों के घर पहुंचा ETV भारत
तुलसा तांडी ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की सेवा कर बहुत खुशी होती थी. इस बीच वे संक्रमितों के खाने-पीने का पूरा ध्यान रखती थीं. उन्होंने लोगों से कहा कि वे टीकाकरण से डरें नहीं, हिम्मत कर वैक्सीनेशन करा लें. तुलसा तांडी के जज्बे की तारीफ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर की है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले चरण में लगभग 2.7 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड 19 के टीकाकरण का प्रंबध किया है. सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.