छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धान खरीदी में केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ कर रही पक्षपात: टीएस सिंहदेव

उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पार्टी हाईकमान और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) के सामने अपनी बात रख दी है.

Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo
उदयपुर के कांग्रेस चिंतन शिविर में टीएस सिंहदेव का बयान

By

Published : May 14, 2022, 6:58 PM IST

Updated : May 14, 2022, 9:31 PM IST

रायपुर :कांग्रेस के तीन दिवसीय 'चिंतन शिविर' ( Congress Nav Sankalp Camp Udaipur)के दूसरे दिन अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश इकाई के अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी हाईकमान के सामने अपनी बात रखी. 'नव संकल्प शिविर' में कृषक और कृषि से जुड़े विषय पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश की योजनाएं बताई.

उदयपुर के कांग्रेस चिंतन शिविर में टीएस सिंहदेव का बयान

टीएस सिंहदेव ने क्या कहा : सिंहदेव ने जनघोषणा पत्र के अनुरूप 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' से न्यूनतम समर्थन मूल्य और राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना पर संबोधन किया. साथ ही धान खरीदी में केंद्र की भाजपा सरकार की नीति एवं छत्तीसगढ़ के साथ पक्षपात का भी उल्लेख किया.

'नव संकल्प शिविर' में कांग्रेस की चर्चा : राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ का शनिवार को दूसरा दिन है. चिंतन शिविर में शनिवार को आंतरिक चर्चाओं का दौर जारी रहा.अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi )ने पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश इकाई के अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. जिसमे कांग्रेस ने पार्टी की रूपरेखा और आगामी चुनाव के बारे में रणनीति बनाई.

ये भी पढ़ें-चिंतन शिविर कांग्रेस के पुनरुद्धार के संकल्प को मजबूत करेगा : जयराम रमेश

चिंतन शिविर में अंदर की बात : सूत्रों का कहना है कि इस शिविर में कांग्रेस को लेकर राज्यों में प्रदर्शन और आगामी राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर खाका तैयार किया गया. अब तक की चर्चा में संगठन को मजबूत करने को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कई अन्य नेता मौजूद थे.

Last Updated : May 14, 2022, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details