अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताया शोक - मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'मेंटल हेल्थ एक अहम मुद्दा है, हम सभी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए'.
रायपुर : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर लटका हुआ मिला. सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बॉलीवुड समेत छत्तीसगढ़ में भी शोक की लहर है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धाजंलि दी है. उन्होंने लिखा कि 'सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है. भगवान उनके दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों को दुख के इस क्षण को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. मेंटल हेल्थ एक अहम मुद्दा है, हम सभी को इसे बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. हमें अपने आस-पास की नकारात्मकता को दूर करने की दिशा में काम करना चाहिए'
- बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने किस देश में है मेरा दिल हिंदी धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी.
- काय पो चे फिल्म में वे बतौर अभिनेता नजर आए थे. इस फिल्म में इनके अभिनय को खूब सराहा गया था. इसके बाद इन्होंने परणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देशी रोमांस फिल्म में अभिनेता के तौर पर काम किया.
- उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के जीवन पर आधरित फिल्म में अभिनय किया था. इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये से अधिक थी.
- सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 2019 में आई छिछोरे थी.
- सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 में बिहार के पटना में हुआ था.
- उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने डांस क्लास ज्वाइन किया था.