भोपाल:कांग्रेस की कमान किसे मिलेगी इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि जब कोई परिवर्तन की बात सामने आती है, तो विकल्प सामने आते हैं. अगर पार्टी नहीं बताती, तो मीडिया में कयास लगाए जाते हैं. सिंहदेव ने कहा कि अगर परिवर्तन होता है तो मेरा स्पष्ट मानना है कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होना चाहिए.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले पर ऑडिट कराने की बात कही है. सिंहदेव का कहना है कि ऑडिट से यह साफ हो जाएगा कि आखिर ऑक्सीजन की कमी से कितनों ने दम तोड़ा है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान टीएस सिंहदेव ने केंद्र पर राज्य सरकारों से बिना पूछे संसद में आंकड़े पेश करने के भी आरोप लगाए. सिंहदेव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सदन में गलत जानकारी दी. जबकि किसी भी राज्य से यह पूछा ही नहीं गया कि ऑक्सीजन की कमी से कितनी मौतें हुई हैं. सिंहदेव ने सीधे तौर पर इसको लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मौत के आंकड़ों को लेकर अब छत्तीसगढ़ में ऑडिट कराया जाएगा. जिसके माध्यम से यह जानकारी ली जाएगी कि आखिर ऑक्सीजन कितना उपयोग हुआ है और कहां-कहां कमी आई.