रायपुर: शनिवार को दिल्ली से लौटते ही रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर टिप्पणी की हैं. उन्होंने कहा कि सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव होशियार आदमी हैं. बृहस्पति सिंह के इस बयान के बाद भी बाबा काफी सहज ही नजर आए और उन्होंने कहा कि बृहस्पति सिंह उनसे काफी प्रेम करते हैं.
सरगुजा महराज टीएस सिंहदेव होशियार आदमी: बृहस्पति सिंह
दिल्ली से लौटे रामानुजगंज विधायक ने एक बार फिर टीएस सिंहदेव पर टिप्पणी कर दी. रायपुर एयरपोर्ट पर ETV भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ढाई-ढाई साल का मामला विरोधियों की साजिश है. राहुल गांधी, पीएल पुनिया ने इस बात की कभी भी कोई बात नहीं की. बृहस्पति ने कहा कि भाजपा ने ऐसी साजिश रची कि ग्वालियर महाराजा की तरह सरगुजा महाराज का बीजेपी के लोग उपयोग करें लेकिन सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव काफी होशियार आदमी हैं'.