छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरोना: सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा खत, सुविधाएं बढ़ाने की मांग - टीएस सिंहदेव ने लिखा पत्र

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कोरोना की जांच निर्देशिका शिथिल करने सहित आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ये जानकारी दी है.

ts singh deo writes letter to central health minister on corona virus
सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Mar 16, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 3:36 PM IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोरोना की जांच निर्देशिका शिथिल करने सहित आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

सिंहदेव ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

इस बात की जानकारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि COVID-19 से हमारी लड़ाई जारी है और हमारे लिए ये समझना बहुत आवश्यक हो गया है कि भारत में हम प्रति 10 लाख व्यक्तियों में से केवल तीन व्यक्तियों की जांच करवा रहे हैं और साउथ कोरिया जैसे देशों में यह आंकड़ा 4000 प्रति 10 लाख का है.

आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह

वहीं उन्होंने लिखा है कि इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री से ये आग्रह किया है कि कोरोना की जांच को थोड़ा शिथिल किया जाए साथ ही जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए ताकि लोग इसका लाभ ले सकें.

Last Updated : Mar 16, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details