छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सांप के डसने पर इंसान का बदला, ओडिशा के शख्स ने दांतों से काटा, सांप की मौत

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक व्यक्ति ने बदले की भावना से सांप को दांतों से चबाकर मार (Tribal man bite snake) दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

tribal-man-bite-snake-in-revenge-bid-in-jjapur-of-odisha
सांप के डसने पर इंसान का बदला

By

Published : Aug 13, 2021, 1:43 PM IST

जाजपुर\रायपुर:ओडिशा के जजपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवक को चोट पहुंचाना सांप को महंगा पड़ गया और व्यक्ति ने सांप को ही डस लिया. व्यक्ति ने सांप के डसने पर बदला लेते हुए उसे दांतों से काटकर मार दिया. यह देखकर सभी लोग हैरान थे. सांप को काटने के बाद व्यक्ति डॉक्टर के पास जाने के बजाए एक वैद्य के पास गया.

सांप के डसने पर इंसान का बदला

दांतों से चबाकर उतारा मौत के घाट
दरअसल, शालिजंगा पंचायत के दनागडी ब्लॉक के गंभीरपटिया गांव निवासी किशोर बद्रा खेत पर काम करने के बाद अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान उसका पैर सड़क क्रॉस कर रहे एक सांप पर पड़ गया, जिस पर सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद आगबबुला हुए किशोर ने सांप को उठाकर काट-काटकर मार दिया.

Nag Panchami : जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा, राहु-केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय

बदले की भावना से मारा सांप
बताया जा रहा है कि बद्रा ने बदले की भावना से सांप को मारा है. उसने सांप को कई बार दातों से चबा-चबाकर मारा. यह देखकर लोग हैरान रह गए. किशोर बद्रा सांप को मारने के बाद उसे लेकर गांव में घूमता रहा. जब बद्रा ने सांप को मार दिया तो लोगों ने उसे नजदीकी डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी, लेकिन वहां जाने के बजाए वह स्थानीय वैद्य के पास गया. इस घटनाक्रम के बारे में उसने अपनी पत्नी को भी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details