जाजपुर\रायपुर:ओडिशा के जजपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवक को चोट पहुंचाना सांप को महंगा पड़ गया और व्यक्ति ने सांप को ही डस लिया. व्यक्ति ने सांप के डसने पर बदला लेते हुए उसे दांतों से काटकर मार दिया. यह देखकर सभी लोग हैरान थे. सांप को काटने के बाद व्यक्ति डॉक्टर के पास जाने के बजाए एक वैद्य के पास गया.
दांतों से चबाकर उतारा मौत के घाट
दरअसल, शालिजंगा पंचायत के दनागडी ब्लॉक के गंभीरपटिया गांव निवासी किशोर बद्रा खेत पर काम करने के बाद अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान उसका पैर सड़क क्रॉस कर रहे एक सांप पर पड़ गया, जिस पर सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद आगबबुला हुए किशोर ने सांप को उठाकर काट-काटकर मार दिया.