आदिवासी नृत्य महोत्सव से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा - त्योहारी सीजन
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patient) की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसी बीच आदिवासी नृत्य महोत्सव (tribal dance festival) में जुटने वाली भीड़ की वजह से खतरा और अधिक बढ़ गया है.
आदिवासी नृत्य महोत्सव से कोरोना संक्रमण का खतरा
By
Published : Oct 29, 2021, 2:58 PM IST
|
Updated : Oct 29, 2021, 6:21 PM IST
रायपुरः प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. दूसरी लहर के बाद लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में कम हो रही थी. अक्टूबर महीने के शुरुआती हफ्तों में रोजाना 15 से 20 संक्रमित मरीज (infected patients) पूरे प्रदेश में मिले थे. वहीं कई दिनों तक प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत (death from corona) भी नहीं हुई थी लेकिन अब संक्रमित मरीजों (infected patients) की संख्या रोजाना 30 के आसपास मिल रही है.
देखा जाय तो 27 अक्टूबर को दुर्ग और बिलासपुर में 1-1 की मौत कोविड से हुई है. हालांकि अभी पॉजिटिविटी दर 1% से नीचे ही चल रहा है. लेकिन कहीं ना कहीं तीसरी लहर की आहट इसमें नजर आ रही है. त्योहारी सीजन होने की वजह से भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं, बाजारों में भी काफी भीड़ नजर आ रही है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है.
जिसमें देश-विदेश से कई कलाकार जुटे हैं. इस दौरान हजारों की भीड़ भी साइंस कॉलेज मैदान में जुटी है. इससे तीसरी लहर का खतरा और बढ़ गया है. पिछले साल में मार्च में हुए रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के बाद एकाएक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हुई थी. आदिवासी नृत्य महोत्सव से भी अब कोरोना के बढ़ने का खतरा प्रदेश में मंडरा रहा है.
त्योहारी सीजन में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी हुई कम वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में 2 करोड़ 24 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं, 67 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जा चुका है लेकिन अभी भी पहले डोज (first dose) से दूसरे डोज (second dose) लगाने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा कम है. अभी भी कई ऐसे लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाया है. त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद अब वैक्सीनेशन सेंटर भी खाली मिल रहे हैं और लोग वैक्सीन लगाने नहीं पहुंच रहे हैं. कहीं ना कहीं खतरे की यह एक दस्तक है.
अक्टूबर में अभी तक मिले कोरोना संक्रमितों पर एक नजर
डेट
टोटल संक्रमित
1 से 7 अक्टूबर
84
8 से 14 अक्टूबर
156
15 से 21 अक्टूबर
159
22 से 28 अक्टूबर
184
बढ़ रही है मरीजों की संख्या
पिछले एक महीने के हर हफ्ते के आंकड़े की तुलना की जाय तो संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में कुल 84 संक्रमित मरीज मिले थे लेकिन अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में 184 संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अब धीरे-धीरे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है.