रायपुर: आम आदमी पार्टी ने हसदेव में पेड़ों की कटाई का विरोध (Aam Aadmi Party protest in Raipur) किया है. रायपुर में आप ने राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया है. आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया " हसदेव अरण्य में प्रशासनिक पहरेदारी में बदस्तूर जंगल कटाई चल रही है. लगातार जंगल में पेड़ काटे जा रहे हैं. जंगल में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है. जंगल से मशीन की आवाज स्पष्ट सुनाई दे रही है. इससे हमारे पर्यावरण को नुकसान है.'' Tree felling protest in Hasdeo
हसदेव अरण्य की कटाई मध्य भारत का पर्यावरण होगा प्रभावित: कोमल हुपेंडी ने कहा कि ''हसदेव अरण्य की बदस्तूर कटाई पूरे मध्य भारत के पर्यावरण को प्रभावित करेगी. हमारे आने वाली पीढ़ियां नुकसान भुगतेंगी. हम छत्तीसगढ़ के लोग शांतिपूर्ण तरीके से भूपेश सरकार को आगाह कर रहे हैं कि हसदेव में पेड़ कटाई न हो, लेकिन वे छल से सभी आम जनवासियों को वादा कर दूसरी ओर लगातार जंगल कटाई करा रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से ही यह सब मुमकिन है. दोनों दलों के नेता घड़ियाली आंसू बहाकर छल से जंगल काट रहे हैं.''