रायपुर :विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय रायपुर (Raipur West MLA Vikas Upadhyay) स्थित एडीआरएम के रेल्वे स्टेशन कार्यालय (Raipur ADRM Office) पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात (Trains canceled continuously in Chhattisgarh increased the difficulties) की . उन्होंने जीएम के नाम चिट्ठी सौंपा और ट्रेनों का संचालन सही रूप से करने की मांग की . सबसे ज्यादा लोकल ट्रेन बंद होने की वजह से लोगों की समस्याओं से उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया साथ ही जल्द से जल्द सुचारू रूप से ट्रेनों का संचालन करने की मांग (Raipur Railway Station) की.
लगातार रद्द हो रहीं ट्रेनों ने जनता की बढ़ाई मुश्किलें - Raipur Railway Station
छत्तीसगढ़ में पिछले एक पखवाड़ें में काफी ट्रेनें कैंसिल हुई हैं.जिसका बड़ा असर जनजीवन पर पड़ा (Trains canceled continuously in Chhattisgarh increased the difficulties) है. लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने रेल अधिकारियों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें -रेलवे बोर्ड ने छत्तीसगढ़ की 17 यात्री गाड़ियों को फिर किया रद्द
ट्रेन कैंसिल होने से क्या है नुकसान : विकास उपाध्याय के मुताबिक ''लगातार लोकल ट्रेन कैंसिल होने के कारण जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारी वर्ग भी परेशान है. दूरदराज के व्यापारी खरीदारी करने के लिए शहर पहुंचते हैं और खरीदी कर वापस ट्रेनों से अपने शहर जाते हैं. ज्यादातर व्यापारी आसपास के क्षेत्रों के होते हैं जो लोकल ट्रेनों में आवाजाही करते हैं . इन्हें भी आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं. सबसे बड़ी बात मध्यम वर्गीय और निम्न परिवार ट्रेनों में ज्यादा सफर करते हैं उनकी आय निर्धारित होने के कारण वह कम पैसों में सफर करने के लिए मजबूर होते हैं . लेकिन रेलवे की उदासीनता के चलते हैं उनकी जेब पर बड़ा असर पड़ रहा है. वह दूसरे संसाधनों से आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं.