छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

FANI और जरूरी रखरखाव की वजह से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, इनके बदले रूट - देरी से रवाना होने वाली गाडियां

fani के मद्देनजर कुछ गाड़ियां पूर्व निर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी. वहीं पूर्व तटीय रेलवे से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

फाइल फोटो

By

Published : May 4, 2019, 9:09 PM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

इन दोनों खंडों पर डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन द्वारा आवश्यक रखरखाव 5 मई से 27 मई तक अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा. इस कार्य के कारण कुछ गाड़ियां पूर्व निर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी. वहीं उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाले चक्रवात fani के मद्देनजर पूर्व तटीय रेलवे से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. वहीं कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है.


ये ट्रेनें रद्द

  • 12 एवं 26 मई, (रविवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर
  • 12 एवं 26 मई, (रविवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ मेमू
  • 13 एवं 27 मई (सोमवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू
  • 4 मई को हरिद्रार से पुरी के लिए छूटने वाली 18478 हरिद्रार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
  • 7 मई, 2019 को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर– पुरी एक्सप्रेस


देरी से रवाना होने वाली गाडियां-

  • 12 एवं 26 मई, 2019 (रविवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को टाटानगर से 04 घंटे विलंब से रवाना होगी.
  • 12 एवं 26 मई, 2019 (रविवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से 03.00 घंटे विलंब से रवाना होगी.
  • 13 एवं 27 मई, 2019 (सोमवार) को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को इतवारी से 02.00 घंटे विलंब से रवाना होगी.
  • 11 एवं 25 मई (शनिवार) को भगत की कोठी से छूटने वाली 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस को भगत की कोठी से 04.00 घंटे विलंब से रवाना होगी.
  • 12 एवं 26 मई, 2019 (रविवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 05.00 घंटे विलंब से रवाना होगी.
  • 04 एवं 18 मई, 2019 (शनिवार) को इतवारी से छूटने वाली 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी से 04.00 घंटे विलंब से रवाना होगी.
  • 3 एवं 17 मई, 2019 (शुक्रवार) को गांधीधाम से छूटने चाली 12993 गांधीधाम -पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी.
  • 17 मई, 2019 (शुक्रवार) को अजमेर से छूटने चाली 18422 अजेमर-पुरी एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी.
  • 4 एवं 18 मई, 2019 (शनिवार) को इतवारी से छूटने चाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 01 घंटे विलंब से रवाना होगी.
  • 4 एवं 18 मई, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने चाली 68712 गोंदिया-डोगरगढ मेमू 04 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी.
  • 5 एवं 19 मई, 2019 (रविवार) को कुर्ला से छूटने चाली 22885 कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस को नागपुर में 30 मिनट नियत्रित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details