रायपुर :रायपुर के माना थाना अंतर्गत सोमवार रात अनाज व्यापारी नरेंद्र खेत्रपाल के साथ 50 लाख रुपए की लूट की घटना हुई. जिसके बाद व्यापारियों में डर का माहौल है. संघ के लोगों का कहना है कि ''रायपुर हो या फिर पूरे प्रदेश की बात इस तरह की घटना से लोग डरे हुए (Fear among traders due to robbery incident in Raipur) हैं. मंगलवार को व्यापारी संघ और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग की. व्यापारी संघ और चेंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि ''पचपेड़ी नाका से लेकर डूमरतराई बाजार तक रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही यहां पर एक पुलिस चौकी खुले. नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर इस रास्ते में लाइट की व्यवस्था और सीसीटीवी लगाए जाने पर भी चर्चा की गई.''
क्यों डर रहे हैं व्यापारी : सोमवार रात को हुई लूट की इस घटना ने व्यापारियों में भी डर का माहौल पैदा कर दिया है. डूमरतराई थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राम मंधान का कहना है कि 'घटना के बाद से व्यापारियों में डर देखने को मिल रहा है. रात के समय व्यापारी अपनी दुकान से रुपए पैसे लेकर अपने घर लौटते हैं. ऐसे समय में लूट की घटना होने से एक तरह से डर देखने को मिला. इस घटना के बाद से व्यापारियों में भी डर का माहौल साफ दिख रहा है. रायपुर के साथ ही प्रदेश के व्यापारियों में डर देखने को मिला है. डूमरतराई बाजार शहर के आउटर में स्थित होने के कारण शाम के समय अंधेरा होने से उन जगहों पर पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. इसके साथ ही पचपेड़ी नाका से डूमरतराई के बीच की दूरी लगभग 4 किलोमीटर की है. यहां पर एक पुलिस चौकी भी बनाई जाए. जिससे असामाजिक तत्वों में डर बना रहे.