छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

23 जनवरी को राजभवन के लिए निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली

राजधानी रायपुर में किसान कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं. किसान 23 जनवरी को राजभवन तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे.

Tractor rally of farmers will come out for Raj Bhavan raipur on 23 January
किसानों की बैठक

By

Published : Jan 18, 2021, 2:06 PM IST

रायपुर : दिल्ली में किसान कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत हैं. छत्तीसगढ़ में भी किसानों ने आंदोलन को समर्थन दिया है. किसान 23 जनवरी को रायपुर में ट्रैक्टर रैली निकालकर राजभवन के लिए कूच करेंगे.

आरंग क्षेत्र के किसान नेता पारसनाथ साहू, श्रवण चंद्राकर, रूपन चंद्राकर, गजेंद्र कोसले, द्वारका साहू ने बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में आरंग क्षेत्र के किसानों से संपर्क कर उन्हें ट्रैक्टर रैली में शामिल होने की बात कही गई. उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में सभी गांव से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान शामिल होने जा रहे हैं. रायपुर के सभी दिशाओं से आने वाले ट्रैक्टर भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड पर एकत्र होंगे और वहां से राजभवन की ओर बढ़ेंगे. गौरतलब है कि कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसान अभी भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस ले फैसला, बुधवार तक टली सुनवाई

9 दौर की हो चुकी है वार्ता

नये कृषि कानूनों को लेकर 19 जनवरी को होने वाली दसवें दौर की वार्ता से पहले कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को किसान नेताओं से फिर आग्रह किया कि वे नए कृषि कानूनों पर अपना 'अड़ियल' रुख छोड़ दें और कानूनों की हर धारा पर चर्चा के लिए आएं. सरकार और प्रदर्शनकारी 41 किसान संगठनों के बीच अब तक नौ दौर की वार्ता हुई है, लेकिन गतिरोध दूर नहीं हो सका है. दरअसल, आंदोलनरत किसान संगठन तीनों कानूनों को पूरी तरह से रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पिछली बैठक में केंद्र ने सुझाव दिया था कि प्रदर्शन को समाप्त करने को लेकर 19 जनवरी की बैठक के लिए किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों पर एक ठोस प्रस्ताव तैयार करने के लिए अपना अनौपचारिक समूह बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details