रायपुर\भुवनेश्वर:ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर घूमने गए छत्तीसगढ़ के पर्यटकों पर हमले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में छत्तीसगढ़ से घूमने गए पर्यटकों को कुछ लोग मिलकर पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले कोई और नहीं बल्कि नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क का स्टाफ है. जिन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 25 से ज्यादा पर्यटकों के साथ मारपीट की. जिसमें 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पूरी घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है. पर्यटकों ने मारपीट की शिकायत नंदनकानन पुलिस में की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया. आगे की पूछताछ की जा रही है.
भुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में पर्यटकों की पिटाई: छत्तीसगढ़ के पर्यटकों ने आरोप लगाया कि "उन्होंने चिड़ियाघर की सभी सफारी में जाने के लिए टिकट खरीद लिए थे, लेकिन तीन घंटे के इंतजार के बाद भी उन्हें गाड़ी नहीं दी गई. पर्यटकों ने जब देरी के खिलाफ आवाज उठाई तो चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की. तनाव बढ़ने पर चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने लगभग 50 स्थानीय लोगों को बुलाया, जिन्होंने पर्यटकों की पिटाई की. काउंटर के पास लगे बेरिकेड्स को उखाड़कर उनको पीटा गया". फिलहाल पर्यटकों की शिकायत पर नंदनकानन पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.