छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बच्चों के शरीर पर टमाटर जैसे लाल निशान दिख रहे हैं तो सावधान - देश में टोमैटो फ्लू

देश में टोमैटो फ्लू को लेकर दहशत बनी हुई है. खासकर ये बच्चों में फैल रहा है. शरीर पर टमाटर की तरह निशान दिखने पर बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं और इलाज करवाएं.

Tomato flu spreading among children
टोमैटो फ्लू

By

Published : Aug 21, 2022, 10:28 AM IST

रायपुर: मंकीपॉक्स के बाद अब टोमैटो फ्लू सामने आया है. टोमैटो फ्लू एक वायरल बीमारी है जिसमें शरीर के कई हिस्सों पर लाल चकत्ते और छाले जैसे हो जाता है. इसलिए इसे टोमैटो फ्लू का नाम दिया गया है. टोमैटो फ्लू के दौरान शरीर पर लाल चकत्तों पर काफी खुजलाहट होती है और यहीं इसके फैलने का कारण है. ये वायरल बीमारी 10 साल से कम उम्र के बच्चों में देखी जा रही है.

टोमैटो फ्लू के कारण: इस फ्लू का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मेडिकल टीम इसके कारणों की जांच कर रही है. फिलहाल देश में टोमैटो फ्लू के मामले अभी सिर्फ केरल में ही सामने आए हैं लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय इसे फैलने से रोकने अलर्ट है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 की मौत

टोमैटो फ्लू के लक्षण:

शरीर पर टमाटर की तरह लाल रंग के चकत्ते

तेज बुखार

dehydration

शरीह में दर्द

जोड़ों में सूजन

उल्टी आना

पेट दर्द

सर्दी खांसी

टोमैटो फ्लू होन पर क्या करें:दूसरे फ्लू की तरह टोमैटो फ्लू भी वायरल है. टोमैटो फ्लू पेशेंट के संपर्क में आने से यह फैलता है. बच्चे में अगर इस तरह के लक्ष्ण दिख रहे हैं तो उसे घर में एक अलग कमरे में रखे और सफाई का खास ध्यान रखे. इस बीमारी में शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसलिए बच्चे को पेय पदार्थ ज्यादा से ज्यादा दें. जूस, नारियल पानी, फलों का रस हर थोड़ी थोड़ी देर में पिलाते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details