रायपुर: मंकीपॉक्स के बाद अब टोमैटो फ्लू सामने आया है. टोमैटो फ्लू एक वायरल बीमारी है जिसमें शरीर के कई हिस्सों पर लाल चकत्ते और छाले जैसे हो जाता है. इसलिए इसे टोमैटो फ्लू का नाम दिया गया है. टोमैटो फ्लू के दौरान शरीर पर लाल चकत्तों पर काफी खुजलाहट होती है और यहीं इसके फैलने का कारण है. ये वायरल बीमारी 10 साल से कम उम्र के बच्चों में देखी जा रही है.
टोमैटो फ्लू के कारण: इस फ्लू का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मेडिकल टीम इसके कारणों की जांच कर रही है. फिलहाल देश में टोमैटो फ्लू के मामले अभी सिर्फ केरल में ही सामने आए हैं लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय इसे फैलने से रोकने अलर्ट है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 की मौत
टोमैटो फ्लू के लक्षण:
शरीर पर टमाटर की तरह लाल रंग के चकत्ते
तेज बुखार