रायपुर:राजधानी में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है. इसे लेकर रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन शहर के कारोबारियों के साथ दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया था. शासन ने लॉकडाउन का निर्णय कलेक्टर पर छोड़ दिया है.
पढ़ें-COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में अब तक 71 की मौत, कुल एक्टिव केस 2,555
राजधानी रायपुर और बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगाया गया लॉकडाउन आज रात 12 बजे समाप्त हो जाएगा. लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर के फैसले के बाद 7 अगस्त से बंदिशों के साथ बाजार खोलने की छूट मिल सकती है. बता दें कि रायपुर में 22 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित था, जिसके बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया. इस दौरान त्योहार की वजह से कारोबारियों को नुकसान भी उठाना पड़ा. लॉकडाउन की आगे की स्थिति को लेकर कलेक्टर आज व्यापारियों से चर्चा करेंगे. व्यापारियों ने कलेक्टर से बाजार सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खोले जाने की मांग की है. बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी.