रायपुर:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. रमन सिंह का जन्म छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुआ था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. हालांकि रमन सिंह ने ट्वीट कर इस साल जन्मदिन नहीं मनाए जाने की जानकारी दी थी और सभी से आग्रह किया है कि व्यक्तिगत मुलाकात करने के बजाय अप्रत्यक्ष रूप से ही शुभकामनाएं भेजें.
पढ़ें-अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का जन्म छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 1952 में हुआ था. रमन सिंह प्रदेश के दूसरे निर्वाचित मुख्यमंत्री रहे हैं और लगातार 15 वर्षों तक उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुखिया का भार संभाला है. छत्तीसगढ़ में 2004 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री चुने गए. 2008 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने फिर से सफलता पाई और दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने 2013 के चुनाव में लगातार तीसरी बार छत्तीसगढ़ की जनता का दिल जीतते हुए सफलता हासिल की और मुख्यमंत्री बने. वर्तमान में वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.