रायपुर :रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में इस साल नौतपा का असर देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. द्रोणिका और चक्रवात के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. मई महीने के पहले हफ्ते में तेज गर्मी पड़ी थी . कई जगहों पर लू जैसे हालात बने थे. लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में गिरावट आई जिससे लोगों को राहत मिली है. नौतपा के दूसरे दिन राजधानी सहित दूसरे शहरों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चली (Light rain and thunderstorm in Raipur) है.
क्यों नहीं रहेगा नौतपा का असर :साल 2022 में शुरू हुए नौतपा को लेकर हमने कुछ स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि ' इस बार नौतपा के दौरान गर्मी कम पड़ रही है. दोपहर के समय राजधानी में अंधड़ चलने के साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई है. जिसके कारण भी तापमान में कमी देखने को मिल रही है. शाम के समय राजधानी में अंधड़ चलने के साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो रही है . शाम के समय मौसम बदल रहा है.आने वाले दिनों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.''
नौतपा में कितना रहेगा तापमान :प्रदेश में द्रोणिका और चक्रवात के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट बीते 1 सप्ताह से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में दोपहर के बाद हल्की बदली बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के कारण प्रदेश में इस समय अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 41 डिग्री तक ही पहुंच पाया है. मौसम विभाग की (Raipur Meteorological Department) माने तो नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण उड़ीसा और उसके आसपास स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से उत्तर आंध्र प्रदेश तक स्थित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.